LATEST ARTICLES

डीएम की मासिक समीक्षा बैठक,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं हेल्थ मैनेजर के वेतन पर रोक।

0

जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में स्वास्थ विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय अस्पताल, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, हेल्थ मैनेजर सभी सीडीपीओ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।        आई०एफ०ए० गोली वितरण की समीक्षा में सिविल...

ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान की हुई थी हत्या डीएम ने परिजनों को दिए 15 लाख का चेक।

0

लोकसभा निर्वाचन 2024 के अवसर पर 38 गया (अ० जा०) संसदीय क्षेत्र अंतर्गत 232- बेलागंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान संख्या 30 प्राथमिक विद्यालय बेल्हाडी में सुजीत कुमार , गृहरक्षक, जो चांद चौरा गया के रहने वाले थे, चुनाव ड्यूटी से लौटने के तुरंत बाद वह अनुमण्डल कार्यालय में अपना ड्यूटी देने पहुच गए, जहां उनकी मृत्यु हो गई...

फतेहपुर में वज्रपात से फिर एक महिला की मौत,48 घंटे के भीतर तीसरी मौत।

0

फतेहपुर में बज्रपात से फिर एक महिला की मौत हुई है। मृतक महिला की पहचान जमुनी देवी पति बालेसर मांझी घर छतरपुर रक्सी प्रखंड फतेहपुर के के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार महिला शौच के लिए खुले मैदान में गई थी तभी वर्षा के दौरान वज्रपात गिरने से मौके पर महिला की मौत हो गई। मृतक...

भगवा मय हुआ फतेहपुर, रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा, शामिल रहे प्रशासनिक अधिकारी।

0

रामनवमी पर फतेहपुर नगर पंचायत में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शोभा यात्रा फतेहपुर महावीर स्थान से शुरू हुई जो थाना रोड होते हुए अंबेदकर नगर से इटमा तक गई। जहां समापन पर युवाओं ने विशाल भगवा झंडा लहराए।एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम,जय श्री राम के उद्घोष से...

कल से लेकर 14 अप्रैल तक हर हाल में मतदाताओं को voter information slip उपलब्ध कराने का डीएम ने दिए निर्देश।

0

लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने प्रत्येक मतदाता को Voter Information Slip उपलब्ध कराने का निदेश दिया है। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ERONET अन्तर्गत दिये गये ER Printing Tool के माध्यम से मतदान केन्द्रवार Voter Information Slip का मुद्रण कर संबधित मतदान केन्द्र के मतदान केन्द्र स्तरीय...

बड़ी खबर# गया में 7 अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द।

0

   गया में सात अभियार्थियों का नामांकन रद्द हुआ है। नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा आज समाहरणालय सभागार में सामान्य प्रेक्षक यशवंत वी० गुरकर (आई०ए०एस०) की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा किया गया। जिसमे कुल 7 अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र में त्रुटि रहने के कारण नाम निर्देशन पत्र को रद्द किया गया...

फतेहपुर थाना प्रभारी ने कहा होली में रंग में भंग डालने वालो पर होगी सख्त कार्रवाई।

0

फतेहपुर में होली की खुमारी में हुड़दंग करने वाले संभल जाएं। शराब अथवा मादक पदार्थ का सेवन कर रंगोत्सव में भंग डालने की कोशिश की तो हवालात में त्योहार मनाना पड़ सकता है। फतेहपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि होली पर्व को लेकर फतेहपुर पुलिस के द्वारा नगर क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया...

फतेहपुर में मारपीट से हुई होली की शुरुआत, आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल।

0

फतेहपुर थाना क्षेत्र के अलग- अलग गावों में होलिका दहन के दिन जमकर मारपीट हुई, जिसमे आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रामपुर,कोथर‌ और कुहरी गांव में होलिका दहन को लेकर जमकर मारपीट हो गई,जिसमे आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को...

डीएम ने जारी किया आदेश, गया में होली पर ऑटो,ट्रैक्टर और बस में बजा अश्लील गाना तो होगी कार्रवाई।

0

गया जिले में होली त्यौहार पर अश्लील गाना बजाना महंगा पड़ सकता है। गया जिले के जिलाधिकारी ने पत्र जारी करते हुए कहा कि आमतौर पर ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है की होली के अवसर पर गया शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन हेतु उपलब्ध सारी वाहनों यथा ऑटो रिक्शा, टोटो बस आदि में चालकों द्वारा अश्लील गाना...

फतेहपुर में सरकारी विद्यालय की जांच करने आए थे अमर भूषण, प्रभारी प्रधानाध्यापक पर गिर सकती है गाज।

0

फतेहपुर में बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सचिव अमर भूषण ने बुधवार को फतेहपुर प्रखंड के कई स्कूलों का निरीक्षण किया था। इस दौरान विद्यालय में अनुशासनहीनता को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार भी लगाई थी। अमर भूषण के द्वारा फतेहपुर मध्य विद्यालय, प्लस टू रामसहाय उच्च विद्यालय, प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय कांटी, कस्तूरबा...